चकाई: चिहरा में पुलिया के नीचे से दो कंटेनर बम बरामद, सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता
Chakai, Jamui | Oct 16, 2025 जमुई जिले के चिहरा थाना क्षेत्र के डुमरडीहा जंगल के पास पुलिया के नीचे से सुरक्षाबलों ने गुरुवार की सुबह 10 बजे दो कंटेनर बम बरामद किए हैं। दोनों बम करीब 30 किलो वजनी थे। मौके पर चिहरा पुलिस, एसटीएफ, सीआरपीएफ और बम निरोधक दस्ते की टीम पहुंची और सतर्कता बरतते हुए बम को निष्क्रिय किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह बरामदगी घोषित बिहार-झारखंड नक्सली बंद के मद्देन