चायल: म्योहर गांव में डेंगू-मलेरिया की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, दो बार लगाया गया जांच शिविर, रिपोर्ट निगेटिव
म्योहर में बुखार की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो चरणों में स्वास्थ्य शिविर और दवा छिड़काव अभियान चलाया। अधीक्षक मुक्तेश द्विवेदी ने बताया कि 7 नवंबर को ग्राम पंचायत में बुखार की सूचना प्राप्त होते ही 8 नवंबर को मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें 16 लोगों के डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की जांच की गई। सभी रिपोर्टें नेगेटिव आई!