मंगलवार 9 दिसंबर 2025 समय 4 बजे बुडमु प्रखंड के कोटारी गाँव निवासी एलबिरा उराइन से मिलकर उनका हालचाल जाने भाजपा नेता कमलेश राम। बताते चले ये कांके के विशाल अस्पताल में इलाजरत है,उनका पैर टूटा हुआ है और पैसे के अभाव में इलाज नहीं हो रहा था। कमलेश राम ने उनसे मुलाकात कर यथासंभव मदद किए।साथ ही साथ उन्होंने कहां की मैं आशा करता हूँ कि वे जल्द ही स्वस्थ हो जायेगा