कोटा: रतनपुर गांधीनगर में होटल कर्मचारी पर हुआ जानलेवा हमला, रतनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
Kota, Bilaspur | Nov 22, 2025 गांधीनगर रतनपुर निवासी प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी लड़की से पड़ोस में रहने वाले विष्णु यादव तथा मुन्ना यादव के नाती राहुल यादव गाली गलौज कर रहे थे, मेरे मना करने पर दोनों ने मुझे हाथ मुक्का एवं हाथ में पहने हुए चुडा़ से मारपीट किये है जिससे सिर,दाहिना आंख,हाथ,सीना में चोट आई है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लिया है