कटिहार: अदालत के निर्देश पर हत्याकांड मामले में फरार दो वारंटियों के घर रज्जीगंज में पुलिस ने इस्तेहार चस्पाया
अदालत के निर्देश पर पुलिस ने हत्याकांड मामले में फरार दो वारंटियों के घर रज्जीगंज में पुलिस ने इस्तेहार तामिला चस्पाया। यह मामला शाम साढ़े छह बजे का हैं। इस मौके पर कई अन्य मौजूद रहे । फिलहाल , पुलिस ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी हैं ।