लूनकरनसर: कालवास गांव में झाड़ियों में पड़ी मिली नवजात बच्ची
लूणकरणसर के नजदीकी गांव कालवास स्थित प्लाट में एक नवजात बच्ची मिली है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना टाइगर फोर्स को दी, तो टाइगर फोर्स के प्रदेशाध्यक महिपाल सिंह ने बच्ची को लूणकरणसर अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल बच्ची स्वस्थ है। वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मौके पर बच्ची का जन्म झाड़ियों में होने के साक्ष्य मिले है।