खुंडियां: खुडियां क्षेत्र में मकानों के गिरने का सिलसिला जारी, अब बलाहरा के मनीष कुमार का मकान हुआ ध्वस्त
सोमवार को 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार बारिश से अब नाहलियां पंचायत के बलाहरा के मनीष कुमार पुत्र जगदीश चन्द तहसील खुंडियां का मकान ध्वस्त हो गया । खुडियां भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजय राणा व पंचायत प्रधान कमलजीत राणा ने प्रशासन से उक्त पीड़ित परिवार को फौरी राहत प्रदान करने का आग्रह किया है।