होडल: होडल बस स्टैंड प्रांगण में रिटायर्ड कर्मचारी संगठन की मासिक बैठक संपन्न
Hodal, Palwal | Oct 5, 2025 होडल बस स्टैंड प्रांगण में रिटायर कर्मचारी संगठन की मासिक मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान जवाहर सिंह सोरोत ने की। स्टेज का संचालन पंडित लखमी चंद ने किया। कर्मचारी संगठन ने सरकार की नीतियों की निंदा की ओर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारे बाजी की। रिटायर्ड कर्मचारी संगठन की सरकार से मुख्य मांगे जिनमें कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाए, मेडिकल भत्ता 10