मटिहानी: रामदीरी महाजी गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से लड़के की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी महाजी चौधरी पट्टी निवासी संतोष कुमार के दो वर्षीय पुत्र प्रियाशु उर्फ नंदन की मौत बाढ़ की पानी में डूबने से हो गई। उक्त जानकारी मटिहानी थानाध्यक्ष ने दी।