तामिया: कुर्सीढ़ाना में मेडिकल की आड़ में ग्रामीणों का इलाज, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल
आज दिन रविवार 23 नवंबर 4:00 बजे मध्य प्रदेश में हुए चर्चित कफ सिरप कांड के बाद भी तामिया के अंतर्गत कुर्सीढ़ाना में मेडिकल संचालक मेडिकल की आड़ में इलाज कर रहे हैं जिम्मेदारो की खाना पूर्ति।बिना डॉक्टर लिखे पर्ची अपनी मर्जी से दी जा रही गली दवाइयां लोगों की जान के साथ हो रहा खिलवाड़ तामिया में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बयां करती तस्वीर पर गंभीर सवाल खड़े।