जयसिंहनगर: ग्राम चरहेट में पत्नी से मारपीट करने वाले पति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया
जिले के अंतिम छोर में स्थित सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खड़गड़ी में पति के द्वारा पत्नी के मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने सोमव की शाम 5 बजे लगभग जानकारी देते हुए बताया है कि फरियादिया मुन्नी बाई बैगा पति रामपति बैगा उम्र 50 वर्ष निवासी चरहेट ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराया कि घरेलू बात पर उसका पति उसके साथ गाली गलौज देकर मारपीट किया।