बड़गांव: दशहरा दीपावली मेले की जगह बदलने की मांग को लेकर बापू बाजार के व्यापारियों ने बाजार बंद किया, कलेक्ट्रेट तक निकाली रैली
दशहरा-दीपावली मेले की जगह बदलने की मांग पर बापूबाजार बंद नगर निगम द्वारा हर साल टाउनहॉल परिसर में लगने वाले दशहरा-दीपावली मेले की जगह बदलने की मांग को लेकर मंगलवार को बापूबाजार के व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। व्यापारियों का कहना है कि एलिवेटेड रोड निर्माण और पार्किंग अव्यवस्था से व्यापार प्रभावित हो रहा है।