बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम नदेली निवासी नंदराम पुत्र राम भरोसे लाल के मुताबिक बीती तीन जनवरी की देर रात करीब 11 बजे उसका बेटा शराब के नशे में धुत्त होकर बाइक से जब घर पहुंचा तो बाइक क्षतिग्रस्त से नंदराम के मुताबिक जब उसके दूसरे बेटे ने नशे में धुत्त अपने भाई से बाइक क्षतिग्रस्त होने पर ऐतराज किया तो वो उससे झगड़ने लगा।