सोहागपुर: शहडोल जिला अस्पताल में ब्लड बैग की भारी किल्लत, मरीज लौटने को मजबूर
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के प्रभार वाले जिले शहडोल में जिला अस्पताल की व्यवस्था चरमराई हुई है। कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पिछले पांच दिनों आज बुधवार की सुबह 11 बजे तक ब्लड बैग खत्म हो चुके हैं। इस कारण मरीजों को खून नहीं मिल पा रहा है और डोनर को भी लौटा दिया जा रहा है।