नगरी: रिसगांव खल्लारी क्षेत्र में सड़को का है दयनीय हालत, अपनी किस्मत को कोस रहे इलाके के लोग #jansamasya
Nagri, Dhamtari | Sep 17, 2025 नगरी ब्लाक के टायगर रिजर्व क्षेत्र मे बसे रिसगांव खल्लारी सहित दर्जनों गांव के लोग आज सड़क और स्वास्थ्य सेवा के लिए तरस रहे है। इस क्षेत्र में सडक और पुल नही होने से ग्रामीणों को बारिश के दिनो में पगडण्डी व दलदल मार्ग पर जान जोखिम में डाल कर सफर करना पड़ता है। ग्रामीणों ने आज बताया कि सड़क और पुल पुलिया के लिए सालों से शासन प्रशासन से मांग कर रहे है।