करौं: पथरोल पुलिस ने कजरा टेंडरी रोड पर अवैध बालू से भरे ट्रैक्टर को पकड़ा, खनन विभाग को किया सूचित
Karon, Deoghar | Nov 22, 2025 पथरोल थाना क्षेत्र के कजरा टेंडरी रोड के निकट शनिवार सुबह लगभग 9:00 बजे पुलिस की एक गश्ती टीम ने अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। यह ट्रैक्टर चरपा नदी घाट से अवैध रूप से बालू लेकर जा रहा था।पुलिस की नजर गाड़ी पर पड़ते ही ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद, पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करके थाना ले आई।