बाजपुर: प्राचीन शिव मंदिर परिसर में उत्साहपूर्वक मनाया गया आंवला नवमी का पर्व, महिलाओं ने की सुख-समृद्धि की कामना
नगर के ऐतिहासिक और प्राचीन शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को आंवला नवमी का पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।प्रातःकाल से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी इस अवसर पर महिलाओं ने व्रत रखकर आंवले के वृक्ष की पूजा की और प्रदक्षिणा कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।