रामगढ़/, रामगढ़ प्रखंड में इस बर्ष तैयार धान की फसल पर मोथा कीड़ा बे मौसम बरसात से में सैकड़ो हेक्टेयर तैयार धान की फसल बर्बाद हो गई है तथा किसान का रो-रो कर बुरा हाल है ऐसे में बुधवार 1:00 पीएम को जिप उपाध्यक्ष सुधीर मंडल ने प्रखंड के अमडापाडा बंदर जोड़ा कोआम समेत दर्जनों गांव का तूफानी दौरा कर किसानों की पीड़ा को सुना तथा मुवावजा दिलाने का आश्वासन दिया।