कुचाई लैंपस में सोमवार से धान की खरीदारी शुरु हुई. धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे जिप सदस्य जिंगी हेंब्रम व लैंपस के उपाध्यक्ष लाबुराम सोय ने फीता काट कर उदघाटन किया. मौके पर जिप सदस्य जिंगी हेंब्रम ने कहा कि किसानों से लैंपस में ही धान की ब्रिकी करने की अपील की ताकि उन्हें अपने उपज का सही दाम मिल सके.