मोहखेड़: मऊ में क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत, चारगांव कर्बल बनाम उमरानाला के बीच खेला गया मैच
मोहखेड़ के मऊ में आज दिन सोमवार 1 दिसंबर 2:00 मंडल अध्यक्ष गगन घटकड़े ने जानकारी देते हुए बताया सांसद खेल महोत्सव में जूनियर टीम 17 से 19 वर्ष के खिलाड़ियों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया पहला मैच 10 ओवर का चारगांव कर्बल वर्सेस उमरानाला के बीच खेला गया चार गांव में 87 रन बनाएं और उमरानाल 17 रन पर ऑल आउट हो गई इस तरह चार गांव ने मैच जीता।