डौण्डीलोहारा: कलेक्टर ने ग्राम गुजरा में फुटकर धान व्यापारी पन्नूलाल कोरेटिया के घर जाकर जब्त किए गए धान का किया अवलोकन
कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने आज डौण्डीविकासखण्ड के ग्राम गुजरा के फुटकर धान व्यापारी पन्नू लाल के घर में पहुँचकर खाद्य विभाग एंव कृषि उपज मंडी की जाँच टीम द्वारा जब्त किए गए अवैध धान का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कृषि उपज मंडी के अधिकारियों को जब्त किए गए सभी धान बोरे में अनिवार्य रूप से जप्ती के सील लगाने के निर्देश भी दिए।