मरवाही: बरटोला तेंदूमुड़ा के मकान में दिनदहाड़े चोरी, 50 हजार के सोने-चांदी के जेवर और नकदी गायब
बरटोला तेंदुमुड़ा में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। दरअसल अरुण अहिरवार जो पेशे से राजमिस्त्री है, अपने पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था जिसके घर में अज्ञातचोरों ने सेंध लगाकर 50 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा ली। दरअसल अरुण अपने पत्नी के साथ घर में ताला लगाकर मजदूरी के लिए बगरार गया था जब गुरुवार शाम करीब 6 बजे जब वे घरलौटा