#GreaterNoida में DRI की बड़ी कार्रवाई! 108 करोड़ के नशे का जखीरा बरामद, 27 गिरफ्तार #GreaterNoidaNews #DRI #DrugBust
ग्रेटर नोएडा में DRI टीम की दिल्ली-NCR में बड़ी कार्रवाई! टीम ने फार्म हाउस पर छापेमारी कर 108 करोड़ रुपए के अवैध मादक पदार्थ बरामद किए। छापेमारी के दौरान 11.40 किलोग्राम एम्फेटमाइन और 110.923 किलोग्राम रासायनिक पदार्थ जब्त किए गए। दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में पश्चिमी दिल्ली के एक परिसर से 7.79 किलोग्राम कोकीन, 1.8 किलोग्राम हीरोइन, 3.54 किलोग्राम एम्फेटमाइन, 2 किलो गांजा, 0.15 किलोग्राम मिथक्वालोन और 4.50 किलोग्राम रसायन समेत ₹37 लाख कैश बरामद हुआ। गुरुग्राम से गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया गया, जबकि दिल्ली और ग्रेटर नोएडा से 26 विदेशी नागरिक भी पकड़े गए।