चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत जुगीतुपा पंचायत में सिजबेड़िया के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। यहां के ग्रामीण पेयजल के लिए एकमात्र जर्जर कुआं पर आश्रित हैं। ग्रामीणों के मुताबिक गांव का एकमात्र चापाकल एक साल से खराब है। एक कुआं जर्जर होकर बेकार पड़ा है। सिर्फ एक ही सरकारी कुआं है। यह भी जर्जर हो गया है।