खूंटी: खूंटी पुलिस ने बंकमा जंगल के अज्ञात हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई, 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Khunti, Khunti | Jul 12, 2025 खूंटी जिला पुलिस ने अड़की-बंदगांव सीमा के बंकमा जंगल में 12 मई 2025 देर रात की गई हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। मृतक की पहचान सुखराम पूर्ति के रूप में हुई है, जो पूर्व में माओवादी गतिविधियों में सक्रिय रहा था। साथ ही उसे मारनेवाला आरोपी ज़िदन भी माओवादी सदस्य रहा है। खूंटी के एसडीपीओ वरुण रजक ने 12 जुलाई 25 शनिवार शाम 3: 25 बजे प्रेसवार्ता में जानकारी दी।