शाहगंज: कनेक्शन जोड़ते ही फिर जला ट्रांसफार्मर, गांव अंधेरे में डूबा
खुटहन क्षेत्र के सुइथाखुर्द गांव में जला ट्रांसफार्मर बदलने के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद कनेक्शन जोड़ते ही वह धू-धू कर जल गया। इससे गांव फिर से अंधेरे में डूब गया और ग्रामीणों की उम्मीदें टूट गईं।