खैरथल मुख्यालय बचाने के लिए मसाल जुलूस, महिलाओं ने दिखाई एकजुटता
स्थानीय मुद्दों को लेकर खैरथल मुख्यालय बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार शाम 6 बजे एक मसाल जुलूस निकाला गया।यह जुलूस शहीद भगत सिंह सर्किल बिजली घर से प्रारंभ हुआ और हेमू कॉलोनी चौक रेलवे फाटक मुख्य बाजार तथा तिरंगा बाजार होते हुए लक्ष्मीनारायण मंदिर पर समापन हुआ।जुलूस में सैकड़ो की संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए।इसमें महिलाओं कीउल्लेखनीय भागीदारी रही