सारोठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब भी पुराना जिला और पंचायत समिति का नाम, दो साल बाद भी नहीं बदला बोर्ड, अब कार्रवाई
Badnor, Ajmer | Oct 10, 2025
बदनोर ग्राम पंचायत सारोठ शुक्रवार शाम 3 बजे, जिला ब्यावर। नए जिले का गठन हुए दो साल से अधिक हो चुके हैं, लेकिन सारोठ के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज भी पुराने प्रशासनिक नाम ही लिखे हैं। भवन पर अब भी “पंचायत समिति भीम” और “जिला राजसमंद” अंकित है, जबकि क्षेत्र अब ब्यावर जिले में शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि इस विषय में कई बार पहले भी अधिकारियों को