सिसवा पश्चिमी पंचायत में कचरा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई बना शोभा की वस्तु,बाहर फेका जा रहा कचरा। पब्लिक एप्प की टीम रविवार दो बजे निरीक्षण के लिए पहुंची,तो वहां ताला बंद था। स्थानीय लोगो ने बताया कि जब से बना तब से कोई उपकरण नही लगा। साथ ही यहां गीले व सूखे कचरे को अलग नही किया जा सका। कभी वर्मी कॉम्पोस्ट नही बना। करीब ₹5 लाख की लागत से बना इकाई बेकार हो गई।