महसी: बरदहा से मिशन शक्ति टीम ने एक मचलने को किया गिरफ्तार, लड़कियों पर फब्तियां कसने के मामले में की गई कार्रवाई
थानाध्यक्ष खैरीघाट राशिद अली खान ने बताया कि राम मनोहर पुत्र लखराज निवासी बरदहा को महिला उपनिरीक्षक अपर्णा वर्मा, कांस्टेबल दिलीप कुमार, महिला कांस्टेबल आशा कुमारी ने बुधवार गिरफ्तार किया। गिरफ्तार मनचले को न्यायालय भेजा गया है।