मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक बुधवार की दोपहर 12 बजें के लगभग आयोजित की गयी। बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि कार्यालय परिसर में सभी को समय से ड्यूटी करने और समय से सभी कार्यों को करने की चेतावनी दी गयी। साथ ही उन्होंने पेंशन से जुड़ी शिकायत पर त्वरित समाधान का निर्देश दिया।