विद्यापति नगर: विद्यापतिनगर थाने में 302 लीटर विदेशी शराब का किया गया विनष्टीकरण
विद्यापतिनगर थाना परिसर में मंगलवार को बिहार मद्य निषेध अभियान के तहत जब्त 302 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। यह शराब दो कांड—124/25 और 130/25—में बरामद की गई थी। दंडाधिकारी कुमार हर्ष और थानाध्यक्ष सूरज कुमार की निगरानी में शराब को गड्ढा खोदकर जेसीबी से नष्ट किया गया।