कल्पा: किन्नौर जिला के पोवारी ग्रेफ कैंप के पास एसबीआई एटीएम एक साल से बंद, जनता हो रही परेशान
Kalpa, Kinnaur | Sep 19, 2025 किन्नौर जिला के पोवारी ग्रेफ कैंप के पास एसबीआई एटीएम एक साल से बंद, जनता हो रही परेशान। एटीएम के बंद होने से स्थानीय लोगों, पर्यटकों व सेना के जवानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगदी निकालने के लिए लोगों को कई किलोमीटर तक दूर जाना पड़ रहा है, जिस समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है, रोजाना लोग एसबीआई एटीएम पहुंचते हैं।