कालापीपल: ग्राम रामड़ी में खेत की मेड़ पर बक्खर चलाने को लेकर विवाद, पुलिस ने एक व्यक्ति पर दर्ज की FIR
थाना क्षेत्र के ग्राम रामड़ी निवासी फरियादी तेजकरण ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई , जिसमें बताया कि खेत की मेड के समीप से बक्खर चलाने की बात को लेकर विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया की गाली गलौज सहित मारपीट में तब्दील हो गया, जहां उसके साथ जमानप्रसाद ने मारपीट की। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने जमना प्रसाद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली हैं।