सुनेल: उन्हेल में लहसुन की फसल की बुवाई में जुटे किसान, आधुनिक तकनीक से समय और धन की हो रही है बचत
Sunel, Jhalawar | Oct 25, 2025 सुनेल के ग्राम पंचायत उन्हेल में किसान लहसुन की फसल की बुवाई शुरू कर दी है।किसानों ने शनिवार शाम करीब 4 बताया कि खरीफ की फसल से निपट कर अब रबी फसलों की बुवाई शुरू कर दी हैं।वर्तमान समय मे किसान आधुनिक सीड ड्रिल मशीन द्वारा लहसुन की बुवाई कर रहे हैं।सीड ड्रिल द्वारा बुवाई करने से समय व धन बचत के साथ ही क्यारियां भी बन जाती हैं। जिससे किसानों को लाभ हो रहा है।