कोंच थाना क्षेत्र के खैरा गांव में 20 वर्षीय विवाहिता शांति देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सोमवार शाम करीब 4 बजे सामने आया। मृतिका शांति देवी, पति धर्मेंद्र यादव की पत्नी थी। बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गुरारू लाया गया, जहां बाइक सवार महिला को छोड़कर फरार हो गया। चिकित्सकों ने मृत बताया।