गुमला: भालू के हमले में युवक की मौत, जानकारी के अभाव में 20 वर्षों से मुआवजा से वंचित रही पत्नी
Gumla, Gumla | Sep 19, 2025 सुरसांग थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगोला कारी कोना गांव निवासी विधवा महिला यशोमती देवी भालू के हमले से पति के मौत के बाद मुआवजे के लिए गुमला उपायुक्त से मिली। साथ ही आवेदन देते हुए मुआवजे की गुहार लगाई है। महिला ने बताया 20 वर्ष पहले जितिया पर्व से पहले भालू के हमले से पति की मौत हो गई थी। जानकारी के आभाव में ना पोस्टमार्टम कराई और ना हीं थाना में रिपोर्ट।