पांडू: पांडू के उच्च विद्यालय तीसीबार में चोरों ने CCTV कैमरे चुराए, पुलिस जांच में जुटी
Pandu, Palamu | Nov 1, 2025 पांडू प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय तीसीबार में शातिर चोरों ने सीसीटीवी कैमरे ही चोरी कर लिए। चोर विद्यालय के अंदर और बाहर लगे दो कैमरे उखाड़कर ले गए। सुबह जब शिक्षक जब सीसीटीवी फुटेज देखने पहुंचे तो कैमरे गायब मिले, जिससे पूरे विद्यालय में हड़कंप मच गया। प्रधानाध्यापक न्यू पारस ने कहा कि अगर विद्यालय के चारों ओर चारदीवारी होती तो शायद ये घटना नहीं होती।