बौंसी: पुरानी रंजिश में टेकनी गांव में पिता-पुत्र पर हमला, पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई
Bausi, Banka | Nov 9, 2025 रजौन प्रखंड क्षेत्र के टेकनी गांव में रविवार करीब 11:00 बजे पुरानी रंजिश को लेकर पिता पुत्र को मार कर जख्मी कर दिया गया। टेकनी गांव निवासी सुधीर रजक ने थाना में आवेदन देकर बताया कि गांव के ही 7 लोगों ने उनके बेटे पर हमला कर दिया। जब वह बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। हमले में महेंद्र पासवान का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।