बहेड़ी के नदेली रोड स्थि गन्ना समिति परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत की तरफ से आज सात जनवरी दिन में 11 बजे से शाम करीब पांच बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया ये धरना प्रदर्शन गन्ना किसानों के केसर शुगर मिल बहेड़ी पर बकाया भुगतान नहीं मिलते के चलते किया गया जिसमे किसानों में खासा रोष दिखाई दिया।