मऊ: मऊ में आप ज़िला कार्यालय में सोनम वांगचुक को न्याय देने के लिए किया एक दिवसीय भूख हड़ताल
मऊ में आप जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में वृहस्पतिवार को 10 बजे से 4 बजे तक सोनम वांगचुक को न्याय दिलाने हेतु एक दिवसीय भूख हड़ताल किया गया रहा हैं!सोनम वांगचुक जिन्होंने अपनी जिंदगी लद्दाख और देश के लिए समर्पित कर दी—सोनम वांगचुक एक महान शिक्षाविद, पर्यावरणविद और समाजसेवी हैं।