गुढ़: गुढ़ के बड़ी गोरगी गौशाला में तड़प कर मर रहे गौवंश, शासन-प्रशासन मौन
Gurh, Rewa | Nov 10, 2025 गुढ़ क्षेत्र के ग्राम बड़ी गोरगी में संचालित गौशाला में तड़प तड़प के मर रहे गौवंश , शासन प्रशासन मौन । खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत गुढ़ तहसील अंतर्गत से है जहां सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि हरीश चौरसिया गौशाला चला रहे लेकिन गौशाला चलाना तो दूर कोई भी व्यवस्था सामने नहीं दिख रही ऐसा आज से नहीं कई महीनों से चला आ रहा है कि गौवंश वहीं