नगरी: दुगली में जिला स्तरीय कबड्डी चयन प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम
Nagri, Dhamtari | Sep 16, 2025 धमतरी जिले में स्कूल गेम्स जिला स्तरीय कबड्डी चयन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमामय माहौल में शहीद निर्मल कुमार नेताम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दुगली में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में मगरलोड, नगरी, धमतरी एवं कुरुद विकासखंडों के लगभग 250 प्रतिभाशाली खिलाड़ी बालक एवं बालिका, अंडर 14/17/19 आयु वर्ग ने भाग लिया।