गढ़वा: गढ़वा में छठ पर्व को लेकर समिति और प्रशासन ने बनाई रूपरेखा, ध्वनि प्रदूषण व साफ-सफाई पर ज़ोर
Garhwa, Garhwa | Oct 8, 2025 'कॉफी विद एसडीएम' कार्यक्रम में सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार की सुबह करीब 11बजे अनुमंडल की छठ पूजा समितियों के साथ छठ पर्व की तैयारियों पर चर्चा की। समितियों ने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और जलस्तर नियंत्रण जैसी मांगें रखीं। सभी ने ध्वनि प्रदूषण और हानिकारक डीजे से दूरी बनाने का संकल्प लिया। दिवाली से पहले घाटों की साफ-सफाई और स्थाई नालियों के