गांव कटारा अजीज से जगदीश धाम कैमरी के लिए रवाना हुआ दर्जनों कनक दंडवती महिला पुरुष श्रद्धालुओं का दल सोमवार दोपहर 2:00 बजे नांगलशेरपुर पहुंचने पर ग्रामीणो स्वागत किया। क्षेत्र के अमन चैन की मंगल कामना को लेकर यह दल रवाना हुआ है बता दे की बसंत पंचमी पर नादौती के कैमरी स्थित जगदीश धाम पर लकी मेले का आयोजन होता है उससे पूर्व श्रद्धालु यहां पहुंचने लग रहे हैं।