शाहजहांपुर: नारायणपुर गांव में भैया दूज पर मायके जाने से मना करने पर महिला ने खुद पी और बेटे को पिलाई कीटनाशक, हुई मौत
यह घटना थाना बंडा क्षेत्र के नारायणपुर गांव की है। यहां के निवासी पंकज का अपनी पत्नी आरती से भैया दूज पर मायके जाने को लेकर विवाद हुआ था। पंकज ने आरती को मायके जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई। इसी विवाद के चलते आरती ने अपने नौ वर्षीय बेटे प्रतीक को कीटनाशक दवा पिलाई और फिर खुद भी उसका सेवन कर लिया