कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने 79 आवेदनों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत के अधिकारी, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई के दौरान रोजगार, दिव्यांग सहायता, वन पट्टा, जाति प्रमाण पत्र के आवेदन प्राप्त हुए ।