हनुमना: परीक्षाओं के मद्देनज़र हनुमना सहित जिले भर में सख्ती, कलेक्टर का बड़ा आदेश, ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध
हनुमना सहित जिले भर में आगामी परीक्षाओं के शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित आयोजन को लेकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय कुमार जैन ने जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर कड़ा प्रतिबंध लगा दिया है।भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए डी.जे. सिस्टम, लाउडस्पीकर एवं अन्य संबोधन प्रणालियों के अनियंत्रित उपयोग पर रोक लगा दी है।