निरसा बिहार कोलियरी कामगार यूनियन संघ ने ईसीएल मुगमा एरिया के अंतर्गत हरियाजम 5 एव 6 इंक्लाइन मैनेजमेंट के मजदूरों को 27 नंबर इंक्लिन में स्थानांतरित करने के फैसले का विरोध किया है। यूनियन नेता अगम राम ने आरोप लगाया कि मैनेजमेंट सुरक्षा के मुद्दे को बहाना बनाकर मजदूरों को स्थानांतरित कर रही है, जबकि वास्तविक उद्देश्य कोलियरी को प्राइवेट हाथों में देना है।