फरसवानी निवासी समाजसेवी व भाजपा नेता राकेश श्रीवास और उनके पड़ोसी नंदलाल केवट के घर हुई लाखों की चोरी को तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन आज तक न चोर पकड़े गए, न चोरी का माल बरामद हुआ। शिकायत दर्ज होने के बावजूद जांच सिर्फ कागज़ों तक सीमित नजर आ रही है। स्थानीय लोगों का आरोप— चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, पुलिस गश्त नदारद है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।